गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम। क्राइम ब्रांच सेक्टर-43 की टीम ने नेपाल मूल के एक नागरिक को अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय अनिल के रूप में हुई। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को गुरुग्राम के लेजर वैली ग्राउंड के पास जाल बिछाया। अनिल से जब तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ। इसके बाद, आरोपी के खिलाफ डीएलएफ सेक्टर-29 थाने में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में अनिल ने बताया कि वह गुरुग्राम में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। उसने यह भी खुलासा किया कि वह चोरी करने के इरादे से अपने साथ यह अवैध हथियार रखता था। उसने बताया कि उसने यह हथियार कन्हई गांव के किसी व्यक्ति से खरीदा था। पुलिस के अनुसार, ...