नोएडा, जनवरी 14 -- नोएडा। सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने बुधवार को सेक्टर-34 स्थित अरावली क्षेत्र में जांच के दौरान दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो अवैध हथियार बरामद हुए। वह किसी वारदात को अंजाम देने की नियम से घूम रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस की टीम गश्त कर रही थी, तभी सेक्टर-34 स्थित अपना घर आश्रम के पास उसे दो संदिग्ध दिखाई दिए। टीम ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो वह घबरा गए। वह रुकने के बजाय भागने लगे। टीम ने पीछा करके दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो दोनों से अवैध हथियार बरामद हुए। आरोपियों की पहचान सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर गांव निवासी सन्नी झा और रवि के रूप में हुई। दोनों से अवैध हथियार लेकर घूमने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वे राह चलते लोगों से वारदात को अंजाम देने की नियत से घ...