बुलंदशहर, जून 9 -- बुलंदशहर। अरनिया थाना पुलिस ने अवैध हथियारों और कारतूसों की तस्करी करने वाले दो शातिर बदमाश और एक बाल अपचारी को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से .32 बोर की चार पिस्टल, छह तमंचे, एक कारतूस आदि बरामद हुआ। आरोपियों ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई करते थे। रविवार को एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियो के अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार रात थाना अरनिया पुलिस ने भोगपुर अंडरपास के नजदीक अवैध असलहा व कारतूस की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ लिया। बदमाशों में मोंटी और कृष्णा उर्फ भूरा निवासी गांव क्यौली खुर्द थाना अरनिया और एक बाल अपचारी है। आरोपियों के पास से .32 बोर की चार पिस्टल, छह तमंचे, एक कारतूस आदि सामान बरामद हुआ। आरोपियों द्वारा ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई की जाती थी।...