इंदौर, दिसम्बर 23 -- मध्य प्रदेश के एक कांग्रेस नेता के खिलाफ ईडी ने इंदौर स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में चालान पेश किया। ईडी का दावा है कि करीब 404 करोड़ रुपए की इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में अवैध सट्टेबाजी और डब्बा ट्रेडिंग के तार दुबई तक जुड़े थे। ईडी के अनुसार इसे गिरोह की तरह चलाया जा रहा था, जिसका मास्टरमाइंड इंदौर का एक कांग्रेस नेता है। अवैध सट्टेबाजी और डब्बा ट्रेडिंग के जरिए सैकड़ों करोड़ की काली कमाई करने वाले नेटवर्क पर ईडी ने बड़ा प्रहार किया है। इंदौर के कांग्रेस नेता विशाल उर्फ गोलू अग्निहोत्री के खिलाफ ईडी ने मंगलवार को इंदौर स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में चालान पेश कर दिया। इस हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग केस में गोलू के करीबी तरुण श्रीवास्तव को भी आरोपी बनाया गया है। ईडी की जांच के अनुसार, यह संगठित अवैध नेटवर्क डब्बा व्यापार...