सहारनपुर, अगस्त 24 -- बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव शिमलाना में अवैध संबंध को लेकर घर बाहर खड़े युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच और मामले की जांच में जुट गई। परिजनों की तहरीर पर पिता-पुत्र सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार शाम देवबंद-नानौता मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खोला। गांव शिमलाना निवासी मन्टू (30) पुत्र मोहर सिंह शनिवार देर रात अपने घर के बाहर खड़ा था। आरोप है कि तभी उसके पड़ोसी सौरभ पुत्र मुकेश, मुकेश और संजीव पुत्रगण प्रकाश ने मंटू को चाकू से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए मन्टू के शोर मचाने पर पहुंचे परिजन देवबंद अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना बड़गा...