मथुरा, जनवरी 28 -- मथुरा,थाना जमुनापार पुलिस टीम ने सप्ताह पूर्व गायब चौकीदार की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों के कारण चौकीदार की हत्या की गयी थी। प्रभारी निरीक्षक जमुनापार विदेश कुमार त्यागी ने बताया कि सोमवार को उप निरीक्षक रजत कुमार पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे। तभी पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर चौकीदार की बिजली के तार से गला घौंट कर हत्या करने के बाद शव यमुना नदी में बोरा में भरकर फैंकने के आरोप में वांछित आरोपी युवक को सोमवार रात पौने नौ बजे जयपुर-बरेली हाइवे पर सिहोरा कट के समीप से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से गला घौंटने में प्रयुक्त बिजली का तार व घटना में प्रयुक्त स्कूटी होंडा एक्टिवा बरामद कर चालान किया। थाना प्रभारी निरीक्षक जमुनापार विदेश त्यागी ने बताया कि विव...