मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- बोचहां, हिंदुस्तान संवाददाता। बोचहां थाना क्षेत्र के शांतिपुर गांव की एक महिला ने अवैध संबंध का विरोध करने पर मारपीट का आरोप पति पर लगाया है। उसने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। सोमवार को थाने पर पहुंची पीड़िता लालमुनि कुमारी ने अपने पति सोनू कुमार पर तीन वर्षों से घर खर्च न देने, मारपीट करने और एक दूसरी महिला से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। उसने पति पर दहेज मांगने का भी आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि जब वह पति से बच्चों के भरण-पोषण के लिए पैसे मांगती है, तो मारपीट करता है। थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...