सीतापुर, जनवरी 10 -- केसरीगंज, संवाददाता। नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों और बिना लाइसेंस मांस विक्रय का आरोप लगा अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद-राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर क्षेत्राधिकारी लहरपुर को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने आरोप लगाया कि नगर में कई दुकानों का पंजीकरण नहीं है। इसके बावजूद खुलेआम मांस की बिक्री की जा रही है, जिससे कानून-व्यवस्था और जनभावनाएं आहत हो रही हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई गई को जो भी नियम विरुद्ध संचालन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। संगठन का कहना है कि कथित तौर पर लाइसेंस एक स्थान का है, जबकि संचालन दूसरे स्थान पर किया जा रहा है। बजरंग दल की ओर से यह भी कहा गया कि पूर्व में शिकायत किए जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन के माध्यम से पुलिस प्रशासन से ...