सिमडेगा, सितम्बर 12 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। एसपी एम अर्शी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग एक करोड़ से ज्यादा मुल्य के अवैध शराब लदे एक कंटेनर को जब्त किया है। एसपी एम अर्शी ने शुक्रवार की शाम सदर थाना परिसर में प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सिमडेगा के रास्ते शराब की एक बड़ी खेप बिहार भेजा जा रहा है। सूचना के आलोक में एसडीपीओ बैजु उरांव के नेतृत्व में टाउन थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक, कोलेबिरा थाना प्रभारी हर्ष कुमार को शामिल करते हुए टीम बनाया गया। टीम के द्वारा शुक्रवार को छापेमारी अभ्रियान के क्रम में सूचना के आलोक में अरानी गांव के समीप बिहार की ओर जा रहे एक कंटेनर को रोक कर जांच की गई। ...