शामली, दिसम्बर 31 -- पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चलाई जा रही शराब की भट्टी पर छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए, जबकि 200 लीटर लहन को नष्ट किया गया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शामली एनपी सिंह के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण, तस्करी और बरामदगी में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने ग्राम डेरा भगीरथ क्षेत्र में अवैध शराब की भट्टी पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान अभियुक्त रामकुमार पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम डेरा भगीरथ को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण 01 ड्रम, 01 पतीला, 01 स्टील ड्रम, 1 गैस चूल्हा, सिलेंडर आदि बरामद किए। मौके पर मौजूद 200 लीटर लहन को...