फरीदाबाद, जनवरी 14 -- पलवल, संवाददाता। शहर थाना अंतर्गत ढेर मोहल्ला में अवैध शराब बेचने का विरोध करने पर एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर मुख्य आरोपी और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद के अनुसार, पीड़ित के भाई अशोक ने शिकायत में बताया कि उसका भाई दीपक मोहल्ले में अवैध और नकली शराब बेचने का विरोध करता था। इसी रंजिश के चलते छह नवंबर की रात करीब 10 बजे मौहल्ले की चौपाल के पास नरेंद्र और उसके तीन नकाबपोश साथियों ने दीपक पर डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसी कल्याण ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया और दीपक की जान बचाई। हमलावार जाते समय दीपक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अशोक ने बताया कि हमलावर इलाके के श...