देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर। अधीक्षक उत्पाद के निर्देशानुसार अवैध शराब के अवैध व्यापार को रोकने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान मधुपुर थाना के अंतर्गत बदिया और सारवां थाना अंतर्गत माधोपुर में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध महुआ चुलाई शराब जब्त की। कुल 65 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब और 340 किलोग्राम जावा महुआ जब्त किया गया। अवैध धंधे में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में गौतम राणा, सुगदेव राणा और वासुदेव मरांडी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। लोगों से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध शराब संबंधी जानकारी हो तो तत्काल अधिकारियों को सूचित करें, ताकि इस तरह के अवैध का...