गिरडीह, अक्टूबर 11 -- गावां, प्रतिनिधि। अवैध शराब कारोबार के खिलाफ गावां पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को सर्किल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिहार सीमा से सटे डुमरझाड़ा गांव में छापामारी कर बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब बरामद की।पुलिस ने गांव के सोमर साव के घर में चल रहे महुआ शराब चुलाई धंधे का खुलासा किया। मौके से 700 किलो से अधिक जावा महुआ और करीब 100 लीटर तैयार शराब बरामद की गई। सभी सामग्री को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके साथ ही शराब बनाने की भट्ठी और चुलाई में प्रयुक्त उपकरणों को भी तोड़ दिया गया। इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि अवैध शराब का धंधा समाज और स्वास्थ्य दोनों के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि गावां थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं चलने दि...