पाकुड़, दिसम्बर 28 -- खनिज के अवैध परिवहन के खिलाफ शनिवार देर शाम क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंहा तथा थाना प्रभारी रवि शर्मा ने जांच के क्रम में थाना क्षेत्र के देवपुर गांव के समीप ओवरलोड चिप्स लदे एक ट्रैक्टर को रोका। चालक से ट्रैक्टर पर लदे चिप्स से संबंधित कागजात की मांग की। चालक कागजात दिखाने के बजाय ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला। अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर सुरक्षार्थ महेशपुर थाने में रखा है। इस संबंध में जानकारी लेने पर अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने बताया कि अग्रेतर कार्रवाई हेतु खनन विभाग पाकुड़ कार्यालय को सूचित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...