फतेहपुर, जनवरी 20 -- फतेहपुर। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में सदस्यों के चयन के लिए दो दिवसीय मतदान के पहले दिन मंगलवार देर शाम अवैध वोटिंग का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। देर शाम डीजे सुधीर कुमार पंचम की मौजूदगी में बुक मंगा कर जांच करते हुए सीरियल नंबर का मिलान कराया। जिला जज ने दोनों पक्षों को शांत कराते हुए वोटिंग कक्ष को सील कराया। वहीं खागा में शांतिपूर्ण तरीके से पहले दिन मतदान हुआ है। कचहरी में वोटिंग को लेकर सुबह से ही गहमा गहमी का माहौल करा। फतेहपुर से श्रवण गौड़ व अनुज दीक्षित और बिंदकी से धीरेन्द्र राठौर मैदान में है। 2004 पंजीकृत मतदाताओं को लेकर एडीजे प्रथम रामकिशोर तृतीय की मौजूगगी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। शाम पहर पहले दिन का चुनाव संपन्न होने पर अधिवक्ताओं ने अवैध वोटिंग का...