सीतामढ़ी, जनवरी 20 -- सीतामढ़ी,। डुमरा प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में शिक्षा व्यवस्था में अनियमितताओं के आरोप मामले को लेकर डीईओ ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है। डीईओ राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा है कि निरीक्षण के दौरान बीईओ कार्यालय में अनुपस्थित थे। वहीं प्रतिनियोजित शिक्षक द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति विवरणी उपलब्ध कराने और नवपदस्थापित प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक के सरकारी खातों में हस्ताक्षर परिवर्तन के नाम पर अवैध राशि वसूली की शिकायत मिली। प्रथम दृष्टया इसे गंभीर लापरवाही माना गया। इस मामले में बीईओ से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। डीईओ ने कहा है कि निरीक्षण में यह भी उजागर हुआ कि उनके बीआरसी में किया गया प्रतिनियोजन अनुचित था। डीईओ ने तत्काल प्रभाव से इसे रद्द कर...