अमरोहा, सितम्बर 17 -- हसनपुर। भारतीय किसान यूनियन बीआर आंबेडकर पदाधिकारियों ने बुधवार को तहसील में प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। कहा कि नए मीटर लगाने के नाम पर 300 से 500 रुपये की वसूली की जा रही है, जबकि नियमों के मुताबिक मीटर निशुल्क लगाया जाता है। मीटर रीडरों पर गलत बिल निकालने का आरोप लगाते हुए जांच के बाद कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि विभाग के एक अधिकारी ने सुविधा स्कूल वसूली के लिए दो लोगों को रख रखा है, इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.दिग्विजय सिंह भाटी, विजय सैनी, अरविंद कुमार, अंकित गुर्जर, बसंत राणा, अजय राणा, रूप राणा, पंकज राणा, जफरुद्दीन, नीटू गुर्जर, कुलद...