फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- फिरोजाबाद। अवैध वसूली समेत तमाम आरोपों से संबंधित शिकायतों की जांच में आरोप सही मिलने के बाद नगर निगम टैक्स विभाग के एक संग्रहकर्ता छकौड़ी लाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। नगर आयुक्त ने यह कार्रवाई अवैध वसूली के प्रकरण में जांच कर रही कमेटी की रिपोर्ट के बाद की गई। निलंबित कर्मचारी के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा नगर आयुक्त को शिकायती पत्र दिया था जिसको लेकर नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की थी। मामला छह नवंबर 2025 का है। ममता नगर, रहना निवासी बबलू एवं दिनेश कुमार ने नगर आयुक्त को शिकायती पत्र के माध्यम से टैक्स विभाग में कार्यरत कर संग्रहकर्ता छकौड़ी लाल (छत्रपाल सिंह) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसमें टैक्स जमा करने में अनियमितता, अवैध रूप से धन वसूली, जमा धनराशि के सापेक्ष कम रा...