आदित्यपुर, जनवरी 22 -- आदित्यपुर, संवाददाता। गम्हरिया अंचल क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित अवैध लाल चिमनी ईंट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई होगी। शिकायत पर सीआई के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध भट्ठों की जांच शुरू कर दी गयी है। अंचल कार्यालय में शिकायत मिली थी कि क्षेत्र में बिना वैध लाइसेंस और झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद की स्वीकृति के ईंट भट्ठों चल रहे हैं। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। बताया जाता हैकि गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत यशपुर, उदयपुर एवं नवागढ़ नाथ घाट के आसपास के क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध रूप से लाल चिमनी ईंट भट्ठों का संचालन किया जा रहा है। संचालकों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण परिषद, आदित्यपुर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त नहीं किया गया है। इन भट्ठों से निकलने ...