गुड़गांव, दिसम्बर 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अवैध रूप से संचालित 90 आरएमसी प्लांट के संचालकों को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के डीटीपी आरएस बाठ ने नोटिस जारी किया है। आरोप है कि इन आरएससी प्लांट के संचालकों ने प्रदूषण विभाग, जीएमडीए, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग या नगर निगम से मंजूरी नहीं ली है। इनके ऊपर प्रदूषण फैलाने का आरोप है। नोटिस में कहा है कि आरएसमी प्लांट का अवैध संचालन बढ़ते प्रदूषण के स्तर को बढ़ा रहा है। भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़कों को नुकसान पहुंच रहा है। इससे आम जनता को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। नोटिस में इन संचालकों को आरएमसी प्लांट को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। ऐसा नहीं करने पर इन प्लांट को सील किया जा सकता है। प्लांट संचालक पर मुकदमा किया जाएगा। इसके अलावा बुलडोजर चलाया जाएगा।...