बदायूं, अक्टूबर 2 -- मूसाझाग। ब्लाक समरेर के गांव मौसमपुर में बिना रजिस्ट्रेशन के आधा दर्जन लैब संचालित हो रही हैं। जिन पर न तो लैब चलाने के वैध प्रामण पत्र हैं और न ही लैब टैक्नीशियन का डिप्लोमा है। क्षेत्र में फैले बुखार की जांच कराने के लिए लोग जाते हैं जिनसे खूब जमकर वसूली की जाती है। इसलिए बुखार से पीड़ितों का इलाज भी सही से नहीं हो पाता है। डॉक्टर भी रिपोर्ट अनुसार इलाज करते हैं। क्षेत्र के गांव सराय पिपरिया, हथिनी भूड़, कादराबाद, हसनपुर मनिकपुर कौर में दर्जनों लैब संचालित हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग फर्जी लैब वालों पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए हैं। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रश्मि दीप ने बताया बगैर रजिस्ट्रेशन लैब क्लीनिक को नहीं चलने दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...