गंगापार, जनवरी 25 -- अवैध रूप से क्षेत्र में संचालित आरामशीनों के खिलाफ चलाए गए अभियान में तीन आरामशीनें गैर कानूनी पायी गई और बडी संख्या में लकड़ियां भी मिली।वन विभाग ने तीनों आरामशीनों को सीज कर संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। मऊआइमा के वन रक्षक हिमांशु सिंह,वन सेंक्शन अधिकारी मसूद अहमद ने मऊआइमा क्षेत्र में गैर लाइसेंसी आरामशीनों के खिलाफ चलाए गए अभियान में तीन आरामशीनों को अवैध पाए जाने तथा आरामिलों के परिसर में बडी संख्या में लकडी पाए जाने पर तीनों मशीनों को सीज करके उनके संचालकों सुधीर कुमार उर्फ मुन्ना,राज कुमार,राम राज निवासी तिलई घीनपुर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मऊआइमा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...