संभल, अक्टूबर 6 -- सिटी मजिस्ट्रेट ने नाहरठेर गांव में संचालित जींस वाशिंग प्लांट का रविवार को औचक निरीक्षण किया। अनियमितताएं पाए जाने पर जींस वाशिंग प्लांट का संचालन तत्काल बंद कराया और बिजली विभाग से सप्लाई बाधित करा दी। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने रविवार को गांव नाहरठेर स्थित डीआरएस एंटरप्राईसेज जींस वाशिंग प्लांट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जींस वाशिंग प्लांट संचालित पाया गया। मौके पर जींस प्लांट में 14-15 मजदूर कार्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जींस कारखाना दानिश और फरमान निवासी सलारपुर कलां द्वारा संचालित किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान जींस वाशिंग प्लांट में बड़ी मात्रा में भूमिगत जल का दोहन किया जा रहा था। जींस वाशिंग प्लांट द्वारा भू-गर्भ जल विभाग से कोई पंजीकरण/अनापत्ति प्राप्त नहीं की गई। प्रदूषण विभाग से ...