सिद्धार्थ, जुलाई 7 -- सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के चोड़ार गांव में अवैध रूप से गोदाम बनाकर उर्वरक का अवैध भंडारण करने और तस्करी की सूचना पर अपर जिला कृषि अधिकारी सूरज मौर्य के नेतृत्व में सहायक विकास अधिकारी (कृषि) व उर्वरक सहायक की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में गोदाम के संदिग्ध मिलने पर टीम ने सील कर दिया। साथ ही उर्वरक के सात नमूने लिए गए। टीम ने गोदाम को सील करने के बाद सहायक विकास अधिकारी कृषि शोहरतगढ़ को सौंप दिया। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के चोड़ार गांव में अवैध रूप से गोदाम बनाकर उर्वरक का अवैध भंडारण की सूचना पर टीम ने गोदाम पर छापामारी की। चोड़ार गांव स्थित एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप से उर्वरक विक्रेता द्वारा जांच टीम को जो लाइसेंस दिखाया गया उसमें और स्थलीय चौहद्दी में भिन्नता पाई गई। निरीक्षण में अवैध गोदाम की पुष...