अमरोहा, जनवरी 11 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रुद्रपुर में अवैध रूप से चल रही आरा मशीन पर शनिवार को वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। वन विभाग के उप क्षेत्रीय अधिकारी सुमित कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध तरीके से संचालित आरा मशीन को उखाड़ दिया। पहिा समेत अन्य सभी सामान जब्त कर लिया गया। आरोपी संचालक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। रेंजर नरेश कुमार ने बताया कि अवैध रूप से संचालित आरा मशीन को बंद कर दिया गया है तथा आरोपी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...