बदायूं, अक्टूबर 11 -- घर में अवैध रूप से संचालित अस्पताल की पिछले लंबे समय से लगातार शिकायतें की जा रहीं थीं। शिकायत के बाद भी अधिकारियों में गंभीरता नहीं दिखी तो पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर दी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और फिर सीएमओ ने सील करने का आदेश दिया। सीएमओ के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल को सील करने पहुंची तो ग्रामीणों की भीड़ ने घेरने की कोशिश की। ग्रामीणों ने टीम को घेरकर हंगामा किया। जिस पर तत्काल भारी पुलिस बल को बुलाया गया और अस्पताल सील कर दिया है। अब मुकदमा दर्ज भी कराया जायेगा। शुक्रवार को आसफपुर के दूनपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राइवेट अवैध अस्पताल को सील कर दिया है। बता दें कि शिकायतकर्ता प्रताप सिंह निवासी ग्राम पंचायत मिठामई के द्वारा डॉक्टर हनीफ के भारत हॉस्पिटल को ले...