मेरठ, दिसम्बर 26 -- हस्तिनापुर। वन आरक्षित क्षेत्र में पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद लगातार खनन किया जा रहा है। गंगा किनारे बनाए जा रहे तटबंध में मिट्टी का भराव किया रहा है, लेकिन इसकी आड़ में मिट्टी को अन्यत्र स्थान पर डाला जा रहा था। वन विभाग ने डंपर को कब्जे में लेते हुए दो लोगों से दो लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। विगत दो वर्षों से खादर क्षेत्र में गंगा किनारे तटबंध का निर्माण कार्य चल रहा है। जिस पर वर्तमान में मिट्टी डालने का कार्य चल रहा था, जिसमें ठेकेदार ने खेल करते हुए मिट्टी को तटबंध के अलावा भी अन्यत्र स्थान पर भराव शुरु कर दिया। पिछले कई दिनों से इस अवैध खनन की शिकायत वन विभाग को मिल रही थी। बुधवार की प्रातः वन विभाग ने रठौरा खुर्द के समीप से अवैध रूप से मिट्टी डाल रहे डंपर को कब्जे में ले लिया और वन कार्यालय लाया गया। क्षेत्रीय...