दुमका, अक्टूबर 11 -- दुमका, प्रतिनिधि। अवैध बालू भंडारण के मामले में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के द्वारा कार्रवाई की गई है। उपरोक्त मामले को लेकर जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर रामगढ़ थाना में झांझर गांव निवासी गोपाल साह पिता रघुनाथ साह के विरूद्ध खान निरीक्षक गौरव सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। डीएमओ के निर्देश पर खान निरीक्षक गौरव सिंह शुक्रवार को सबसे पहले रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत पंचायत कारूडी ग्राम झांझर पहुंचे जहां बीडीओ सह सीओ व थाना प्रभारी के द्वारा जब्त किए गए 7500 सीएफटी बालू की जांच किया। जांच के क्रम में अवैध रूप से बालू का भंडारण का मामला सामने आने पर थाना में आवेदन देकर झांझर गांव निवासी गोपाल साह के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि 9 अक्तूबर को रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत पंचायत कारूडी ग्र...