देवघर, दिसम्बर 19 -- देवीपुर। देवीपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे एक ट्रैक्टर जब्त किया है। जानकारी के अनुसार देवीपुर थाना के सअनि रविंद्र सिंह सशस्त्र बल के साथ गश्ती के दौरान गुरुवार समय करीब 5:15 बजे सुबह देवीपुर थाना अंतर्गत ग्राम अड़रिया के पास पतरो नदी के अड़रिया घाट में एक ट्रैक्टर बालू लोड करते पकड़ा। पुलिस गाड़ी देख ट्रैक्टर चालक भाग निकला। उसके बाद ट्रैक्टर चालक या मालिक उपस्थित नहीं हुआ। बताया गया कि कोई वैध कागजात भी प्रस्तुत नहीं किया गया। पता चला कि ट्रैक्टर चालक व मालिक अवैध रूप से बालू खनन कर परिचालन कर रहा था। नियम का उल्लंघन कर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा था। पुलिस ने अवैध बालू लदा ब्लू रंग का स्वराज बिना नंबर का ट्रैक्टर व ट्रेलर जब्त कर थाना परिसर में रखा है। थाना प्रभारी नविन कुमार ने ...