घाटशिला, मई 27 -- घाटशिला। हीरागंज, रामचंद्रपुर, सबर बस्ती में सरकार द्वारा वन पट्टा के बंदोबस्ती जमीन को अवैध रूप से कब्जा किए जाने के विरोध में मंगलवार को ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी निशांत अंबर को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधान लखी चरण सिंह ने बताया कि सभी हीरागंज, रामचंद्रपुर के निवासी हैं। सभी को झारखंड सरकार द्वारा जमीन बंदोबस्ती कर वर्ष 1996 में जमीन आवंटित किया गया था। उक्त जमीन पर इन लोगों का कब्जा भी है। लेकिन कालचिती के कराली महतो उर्फ मांगाराम महतो, जितेन महतो, धनंजय महतो, राजेश महतो द्वारा ग्रामीण की बंदोबस्ती जमीन एवं सरकारी जमीन पर जबरन अवैध रूप से कब्जा कर रहा है। विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज करता है। घर तोड़ने एवं जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इसके लिए सबर...