मेरठ, अक्टूबर 11 -- सरधना। नगर और देहात क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों पर पुलिस की नजर बनी हुई है। इसके अलावा पटाखों का भंडारण करने वाले भी पुलिस की रडार पर है। पुलिस जल्द ही अभियान चलाकर ऐसे लोगों की धरपकड़ करेगी। इसके अलावा जिन लोगों पर पटाखे बेचने का लाइसेंस है उनका भी पुलिस जल्द सत्यापन करेगी। बता दें, कि सरधना क्षेत्र में पटाखों की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बावजूद इसके यहां कुछ लोगों पटाखे बेचने का कारोबार अवैध रूप से करते हैं। दीपावली पर्व नजदीक है ऐसे में उन लोगों ने अपने कारोबार को गुपचुप तरीके से बढ़ाना शुरू कर दिया है। नगर के साथ-साथ देहात क्षेत्र में अवैध पटाखों की बिक्री गुपचुप तरीके से शुरू हो गई है। उधर, पुलिस ने अब पटाखे बेचने वालों की निगरानी शुरू कर दी है। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि जल्द ही नगर व देहा...