श्रावस्ती, जून 13 -- श्रावस्ती, संवाददाता। किड़िहौना में अवैध रूप से बायो डीजल पम्प का संचालन किया जा रहा था। अधिकारी ने छापेमारी करते हुए बायो डीजल पम्प को सील कर दिया। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारियों ने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम किड़िहौना में एक व्यक्ति की ओर से अवैधरूप से बायो डीजल पम्प का संचालन किया जा रहा था। जिसकी सूचना जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को मिली थी। डीएम ने नायब तहसीलदार इकौना कृष्ण गोपाल गुप्ता को मौके की जांच कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इस पर गुरुवार को पूर्ति निरीक्षक इकौना संजय त्रिपाठी व वरिष्ठ बांट माप अधिकारी सहित इंडियन आयल कारपोरेशन के अधिकारी व सेमरी तरहर चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मौके पर मौजूद कर्मचारी जगराम यादव से डीजल पंप संचालन के अभिलेख म...