सोनभद्र, जनवरी 12 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। प्राइवेट हास्पिटल के सह नोडल अधिकारी डा.गुरू प्रसाद ने सोमवार को बभनी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप चल रहे तीन अस्पतालों को सील कर दिया जबकि चार को नोटिस जारी की गई है। सोमवार को सह नोडल अधिकारी डा. गुरु प्रसाद ने अपने टीम के साथ बभनी पहुंचे और क्षेत्र में संचालित हो रहे निजी अस्पतालों, क्लिनिकों तथा पैथोलॉजी सेंटरों पर छापेमारी किए। स्वास्थ्य विभाग की टीम आने की भनक लगते ही कई क्लिनिक संचालकों ने पहले ही क्लिनिक बंद करके फरार हो गए। जांच के दौरान आर्शीवाद क्लीनिक, मार्डन पैथोलॉजी सेंटर और संजीवनी हास्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर को अवैध रुप से संचालित होने पर सील कर दिया गया। जबकि टीम के पहुंचने पर अस्पताल बंद कर भागने पर नीरज होम्यो हाल, बाल चिकि...