बागपत, जनवरी 9 -- बड़ौत। नगर के बड़का रोड पर अवैध रूप से चल रही मीट कटान व बिक्री की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा हिंदुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ तो एक का लाइसेंस रद्द किया गया। इस अभियान के दौरान दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले। दरअसल, शुक्रवार को आपके प्रिय अखबार हिंदुस्तान द्वारा बडौली रोड पर अवैध रूप से चलने वाली मीट कटान व बिक्री का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने डीएम के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान से अफरा तफरी का माहौल रहा और मीट कटान व बिक्री करने वाले दुकानदार दुकानें बंद कर भागने लगे। टीम ने मौके पर मीट कटान व बिक्री करने वाले 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज करा...