मिर्जापुर, जून 10 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के आराजी लाइन में आधी रात में मिट्टी का अवैध खनन कर परिवहन किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश। रूदौली से लेकर आराजी लाइन तक पूरी रात आधा दर्जन जेसीबी मशीन से खनन कर दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भर कर फर्राटे भरते रहे ट्रैक्टर ट्राली। ग्रामीणों ने कहा कि रात कि नींद हराम हो गया। अवैध खनन में इलाकाई पुलिस भी मिली हुई है। ग्रामीण शैलेंद्र तिवारी, राजेश तिवारी आदि ने डीएम प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से अवैध मिट्टी खनन करने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...