गोरखपुर, जनवरी 21 -- पिपरौली, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार देर रात करीब दो बजे गीडा पुलिस और जिला खनन विभाग की संयुक्त टीम ने खरैला गांव में छापेमारी कर अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़कर सीज कर दिया। इससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। दोनों ट्रैक्टर मिट्टी से लदे हुए थे। खनन इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है। आगे भी औचक छापेमारी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...