इटावा औरैया, दिसम्बर 30 -- इकदिल। क्षेत्र के सितोरा मुसावली गांव में टीले काटकर किए जा रहे अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर सोमवार रात खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, उससे पहले ही खनन माफिया जेसीबी मशीन और डंपर लेकर भाग गए। मौके पर टीला कटा हुआ और मिट्टी के ढेर लगे मिले, जिसके बाद खनन अधिकारी ने संबंधित जमीन मालिक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार सितोरा मुसावली क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रात के अंधेरे में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जेसीबी मशीनों और डंपरों का रात में जमावड़ा लग जाता है और सुबह होते-होते मिट्टी गायब हो जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया रातों-रात मिट्टी खोदकर उसे बेच रहे हैं, जिससे क्षेत्र की जमीन और सड़कें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खनन से न...