कोडरमा, सितम्बर 1 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के वन्य प्राणी प्रक्षेत्र में खनन तस्करों द्वारा अवैध खनन का कार्य लगातार जारी है। इस संबंध में गुप्त सूचना मिलने पर वन प्राणी प्रक्षेत्र के रेंज ऑफिसर रामबाबू कुमार के निर्देश पर रविवार को थाना क्षेत्र के मेघातारी स्थित बंद पड़े थनी माइंस में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अवैध खनन में उपयोग हो रहा कंप्रेसर युक्त ट्रैक्टर जब्त किया गया। हालांकि कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध उत्खनन में शामिल लोग गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। रेंज ऑफिसर रामबाबू कुमार ने बताया कि अवैध खनन को लेकर मामला दर्ज किया जाएगा तथा इसमें संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपितों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जब्त वाहन को कोडरमा वन...