कोडरमा, अक्टूबर 11 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचगांवा जंगल में डोमचांच और ढाब थाना पुलिस ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट किया और लगभग पांच क्विंटल जावा महुआ तथा शराब बनाने के उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया। डोमचांच थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिली थी कि डोमचांच-ढाब सीमावर्ती क्षेत्र के पंचगांवा जंगल में अवैध रूप से महुआ शराब बनाई जा रही है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की और अवैध सामग्री को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। ऐसे माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार...