औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर बीघा से पश्चिम सोन नदी की ओर अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। एलटीएफ-3 दाउदनगर थाना की टीम ने छापेमारी कर मौके पर एक शराब निर्माण भट्टी को नष्ट किया। कार्रवाई के दौरान मौके से सात ड्रम में जमा महुआ तथा एक छोटे ड्रम में रखे लगभग 15 सौ लीटर अर्धनिर्मित महुआ को जब्त कर घटनास्थल पर ही विनष्ट किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...