लखीसराय, अक्टूबर 11 -- चानन, निज संवाददाता। शराब मुक्त बिहार की घोषणा के वर्षों बाद भी चानन के पहाड़ी इलाके में महुआ शराब चुलाई व बिक्री का कारोबार बदस्तूर जारी है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए चानन थानाध्यक्ष रशिमरथी एक्शन मोड में काम करने लगी है। इसी कड़ी में शुक्रवार की अहले सुबह चानन पुलिस की अगुवाई में मननपुर महादलित टोला के अलावा गोवरदाहा कोड़ासी में अवैध महुआ शराब चुलाई व बिक्री पर नकेल कंसने को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष रश्मिरथी के साथ ही सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से पहाड़ी इलाका में छापेमारी की गई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा शराब भट्टी को भी ध्वस्त किया गया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही सभी कारोबारी फरार हो गए। थानाध्यक्ष रश्मिरथी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध महुआ शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रह...