भदोही, अक्टूबर 27 -- भदोही, संवादाता। शहर स्थित एक कस्बा में अवैध रूप से बूचड़खाना संचालित होने की सूचना पर रविवार को भदोही कोतवाली पुलिस टीम ने छापेमारी की। नौ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम जांच में जुटी है। अवैध बूचड़खाना से कू्ररतापूर्वक वध को पैर बांधकर रखे गए 36 राशि पड़ावा व प्रतिबंधित जानवर का मांस कुल चार कुंतल 65 किलो बरामद हुआ। पुलिस टीम की सक्रियता से ऐसा कृत्य करने वालों में हड़कंप मचा रहा। भदोही शहर के जमुंद मोहल्ले के कसाई टोले में अवैध ढंग से बूचड़खाना संचालित होने की शिकायत मिली थी। मामला संज्ञान में आते ही डीएम शैलेश कुमार और एसपी अभिमन्यु मांगलिक के संयुक्त निर्देशन में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीमों का गठन कर सख्त वैधानिक कार्यवाही को निर्देश दिए गए थे। भदोही कोतवाल प्रभारी निरीक्षक सच...