पाकुड़, जून 10 -- बिजली विभाग की टीम ने बीते छह मई को बलियाडंगा गांव में छापेमारी कर तीन लोगों को अवैध तरीके से चोरी कर बिजली जलाते हुए पकड़ा। बिजली चोरी की घटना को लेकर रविवार शाम को कनीय विद्युत अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू ने तीनों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वादी सह कनीय अभियंता ने बलियाडंगा गांव के उमेश कुमार साह, श्यामचंद साह एवं फारूक अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। तीनों के खिलाफ बिजली विभाग को 30 हजार रुपये क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...