बांका, जुलाई 12 -- पंजवारा(बांका)।निज प्रतिनिधि अवैध बालू के खनन एवं परिवहन को लेकर पंजवारा पुलिस ने माइनिंग विभाग के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को थाना क्षेत्र के कचमचिया गांव के समीप से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया।यह कार्रवाई खनन निरीक्षक रीना कुमारी एवं हरिओम ओझा के नेतृत्व में की गई।जिसमें पंजवारा-भेड़ामोड़ नेशनल हाईवे 333 ए मुख्य मार्ग पर जांच-पड़ताल अभियान चलाया गया।जांच के दौरान कचमचिया गांव के पास एक बालू लदा ट्रैक्टर आ रहा था।पुलिस को देख कर ट्रैक्टर चालक बालू अनलोड कर भागने की कोशिश कर रहा था।जिसे मौके पर पकड़ लिया गया।ट्रैक्टर ऑनर सह चालक की पहचान कचमचिया निवासी विजय मांझी के रूप में हुई है।जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि खनन पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर संबं...