जमुई, अक्टूबर 12 -- झाझा । निज संवाददाता नदी घाट से बालू का अवैध उठाव कर ट्रैक्टर के ट्रेलर पर लोड होकर उसके अवैद्य परिवहन की शिकायत पर पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को टेलर सहित जब्त कर लिया है। हालांकि पुलिस को आते देख ट्रैक्टर चालक आदि के पुलिस को चकमा दे फरार हो जाने में कामयाब रहने की खबर है। साथ ही फरार होने के पूर्व चालक द्वारा ट्रेलर पर लदी करीब एक सौ सीएफटी बालू को भी ट्रेलर का हाइड्रॉलिक उठाकर वहां गिरा दिया था। जानकारीनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर झाझा थाना के महापुर नदी घाट से बालू का अवैध उठाव व लोडिंग करके जा रहा है। सूचना पर एसआई दीपक कुमार समेत पुलिस बल द्वारा उसका पीछा किए जाने पर चालक बालू को वहीं जमीन पर गिराकर खुद फरार हो गया था। बताया जाता है ट्रैक्टर व ट्रेलर पर निबंधन संख्या भी अंकित नहीं था। पुलिस ने उ...