बोकारो, दिसम्बर 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले में अवैध बालू खनन-परिवहन पर पूर्ण विराम लगाने को लेकर उपायुक्त अजय नाथ झा ने कड़े तेवर दिखाए हैं। गुरुवार को गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष से वीडियो संवाद के माध्यम से आयोजित डिस्ट्रिक्ट माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखें, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर इन कार्यों में लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करें व प्राथमिकी दर्ज कराएं। सभी संबंधित पदाधिकारी आपसी समन्वय से नियमित जांच एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। कैटेगरी-वन बालू घाटों को लेकर कार्यशाला आयोजित करें उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कैटेगरी-वन बालू घाटों के संचालन एवं निगरानी को लेकर सभी संबंधित मुखिया के लिए कार्यशाला आयोजित...