दरभंगा, जनवरी 21 -- गौड़ाबौराम। बडगांव थाना क्षेत्र के कोठराम गांव निकट कमलाबलान नदी के जलग्रहण क्षेत्र में अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर रहे एक जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है। अंचलाधिकारी को सूचना मिली थी कि कमलाबलान नदी के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चोरी छुपे बालू का अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के क्रम में पुलिस ने बुधवार को कमलाबलान नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बालू के अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन तथा एक ट्रेक्टर को पकड़ने में कामयाब रहे। गौड़ाबौराम के अंचलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कमलाबलान नदी के जलग्रहण क्षेत्र से बालू का अवैध रूप खनन करने के आरोप में एक जेसीबी मशीन व एक ट्रेक्टर को पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पकड़े गये बालू लदे वाहनों को बड़गांव थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। ...