सराईकेला, अक्टूबर 13 -- सरायकेला, संवाददाता। जिला खनन पदाधिकारी ज्योतिशंकर सतपथी के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन एवं परिवहन को लेकर छापामारी अभियान चलाया। छापामारी दल द्वारा ईचागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण किया गया। टीम में ईचागढ व तिरुलडीह थाना की पुलिस शामिल थी। -चेकनाका व लगाये गये सीसीटीवी कैमरा का किया निरीक्षण जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने ईचागढ़ एवं तिरुलडीह थाना क्षेत्र में पूर्व में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों तथा चेकनाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अवैध खनन की प्रभावी निगरानी हेतु हाई-रिज़ॉल्यूशन एवं नाइट विज़न कैमरा लगाए जाने को लेकर एसडीओ चांडिल संग चर्चा की। साथ ही दो अन्य स्थलों की पहचान कर कैमरा लगाने की पहल की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...