पटना, सितम्बर 3 -- रानीतालाब थाना Rs.क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार की रात जबरदस्त कार्रवाई की। पुलिस ने काब, धाना निसरपुरा के मुखिया, सैदाबाद कनपा पंचायत के पूर्व मुखिया और जीतनछपरा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तीन पिस्टल, दो राइफल, एक दोनाली बंदूक और 462 गोलियां बरामद की गई। पुलिस का दावा है कि बालू के अवैध कारोबार में दबदबा बनाने और लोगों में भय पैदा करने के उद्देश्य से अवैध हथियार रखे गए थे। सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने मंगलवार को बताया कि रानीतालाब के काब गांव में एके 47 राइफल समेत भारी संख्या में हथियार होने की सूचना मिली थी। पता चला था कि बालू घाटों पर वर्चस्व को लेकर जल्द ही गोलीबारी हो सकती है। इसके बाद तुरं...