प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लांटिंग के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पीडीए के भवन निरीक्षक कुंवर आनंद ने एक ही दिन में एयरपोर्ट व करेली थाने में सात अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए हैं। आरोपियों में अतीक अहमद का साढ़ू और उसके दो भाइयों समेत 12 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी है। पीडीए के भवन निरीक्षक कुंवर आनंद ने एयरपोर्ट थाने में छह और करेली थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है। तहरीर के अनुसार एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गौसुपर में मदन सिंह, मैदान सिंह व अतीक अहमद उर्फ पंजाबी और गौसपुर नए एयरपोर्ट में नफीस अहमद व अन्य अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। वहीं एयरपोर्ट थानाक्षेत्र के भीटी उपरहार में डॉ कामरान, इमरान, जानू व अन्य, ससुर खदेरी नदी के ...